How To Use Paytm || Paytm को कैसे इस्तेमाल करें

How To Use Paytm || Paytm को कैसे इस्तेमाल करें

दोस्तों पेटीऐम (paytm)क्या है ओर इसे केसे इस्तेमाल करते है अगर आपको ये नहीं पता है तो इस पोस्ट से आपको paytm के बारे में सभी जानकारी मिल जायेगी । paytm को इस्तेमाल करने का तरीक़ा बहुत ही आसान है। पर इसे इस्तेमाल करने के लिए आपको इसकी ऐप या वेब्साईंट पर जाना होगा  तो इसके लिए इंटर्नेट की ज़रूरत होती है। तो अगर आपके स्मार्टफ़ोन में इसकी ऐप्लिकेशन ओर इंटर्नेट कनेक्शन है तो हम बहुत सारी चीज़ों को आसानी से शीघ्रता से कर सकते है । हम आज इस पोस्ट पर जानेंगे की paytm क्या है, इसपे अकाउंट केसे बनाते है, paytam wallet (पेटीऐम वॉलेट) क्या है ओर वॉलेट पे पैसे केसे (जमा) add करते है ओर अंत में हम सिखेंगे की वॉलेट के पैसों से ऑनलाइन पेमेंट केसे करें।

Paytm पे अकाउंट केसे बनाये 

दोस्तों, paytm पे अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले इसकी ऐप download करे। ऐप्लिकेशन डाउनलोड करने के लिए आप अपने फ़ोन के प्ले स्टोर में जायें वहाँ से आप इस ऐप को डाउनलोड कर सकते है । अपने फ़ोन में इस ऐप को इंस्टॉल करने के बाद ओपन करें। ओपन करने के बाद ऐप के नीचे की तरफ़ प्रोफ़ाइल (profile) का लोगों दिखेगा।

प्रोफ़ाइल पे टैप/सलेक्ट करे ओर आगे बढ़े। अगले पेज पे आपको ऊपर की तरफ़ हेलो लॉग इन टू पे टीऐम (hello login to paytm) का एक लिंक दिखेगा। इस लिंक पे क्लिक करे ओर अगले पेज पे जायें। अगला लॉगइन टू पेटीऐम का एक पेज दिखेगा जहाँ आपको अपनी इमेल आइडि ओर पास्वर्ड डालना पड़ेगा। अगर आपने पहले से ही अकाउंट बनाया हुआ है तो डिटेल्ज़ डाले ओर लॉगइन करें।

जेसा की हम यह बात कर रहे है अकाउंट बनाने की तो ज़ाहिर है की आपने अभिबटक अपना paytm अकाउंट नहीं बनाया है, तो साइन अप करने के लिए आप लॉगइन टू पेटीऐम के पेज के ऊपर की तरफ़ साइन अप के लिंक पर क्लिक करें।

लिंक पे क्लिक करने के बाद आपको 3 बॉक्स दिखेंगे जहाँ आपको अपना मोबाइल नम्बर, इमेल आइडि ओर पास्वर्ड डालना है। इमेल आइडि ना भी हो तो कोई बात नहीं, क्यूँकि ये ज़रूरी नहीं । यहाँ पर आपको अपने लिए एक पैस्वर्ड चुनना है जो कि आपको याद रह सके।  ये सभी चीज़ें डालने के बाद साइन अप के बटन पर क्लिक करें , क्लिक करने के बाद आपको एक ओटीपी आया होगा, ये ओटीपी डालके आपको आपको अपना मोबाइल नम्बर वेरिफ़ाई करना होगा । उसके बाद अगली प्रक्रिया को पूरा करे । अब आपकी paytm अकाउंट तैय्यार हो जाएगी ।

अब आप paytm का इस्तेमाल करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं 

Paytm से आप क्या क्या कर सकते है ???

Paytm से आप अलग अलग तरह के रीचार्ज कर सकते है जैसे-

  • ऑनलाइन मोबाइल रीचार्ज पोस्टपेड एंड प्रीपेड
  • DTH रीचार्ज
  • इलेक्ट्रिसिटी बिल पेमेंट
  • ऑनलाइन गैस बिल पेमेंट
  • आप paytm में उपलब्ध वेब्साईंट से ऑनलाइन शॉपिंग भी कर सकते है
  • लैंडलाइन बिल भी पे कर सकते है
  • डाटा कार्ड रीचार्ज

आपको ये सारी सेवाएँ एक साथ paytm के द्वारा प्राप्त हो सकती है।

Paytm wallet क्या है वॉलेट में पैसे लोड कैसे करे  –

दोस्तों, paytm क्या है ये जानने के बाद wallet क्या है ये जानना ज़रूरी है । paytm wallet वो सर्विस है जहाँ आप पैसे लोड कर सकते है यानी अगर आप चाहे तो आप अपने बैंक अकाउंट से पैसे paytm wallet में ट्रान्स्फ़र कर सकते है । आपको जितना भी अमाउंट रखना हो रख सकते है लेकिन एक महीने me आप 10000/- रूपये रख या ख़र्च कर सकते है । यदि आपको एक लाख तक की लिमिट बढ़ानी हो तो अपने अकाउंट को KYC वेरिफ़ाईड कर लें इससे आप एक लाख से ज़्यादा पैसे रख सकते है ।

अब paytm wallet पे जो पैसे आपने रखे है उन्हें आप बहुत सारे सर्विस के लिए ख़र्च कर सकते है, इन सर्विसेज़ के बारे में आपको पहले भी बताया है

Wallet पे पैसे केसे ऐड करें ??? 

अपने वॉलेट पे पैसे डालने के लिए सबसे पहले मोबाइल से paytm ऐप को ओपन करें । ओपन करने के बाद आपको ऊपर की तरफ़ एक ऐड मनी (Add Money) का एक लिंक दिखेगा । उसपे क्लिक करें ओर आगे बढ़े क्लिक karne के बाद आपको एक बॉक्स दिखेगा जहाँ कितने पैसे ऐड करने है वो लिखना है, यदि आपको 1000/- रुपये डालने है तो 1000 लिखे ओर नीचे ऐड मनी ( Add Money ) के लिंक पर क्लिक करें

क्लिक करने के बाद आपको कम्प्लीट यॉर ऑर्डर कबेक page दिखेगा यहाँ आपको अपने बैंक डेबिट  कार्ड की डिटेल्ज़ भरनी है। अब आपको पेज में नीचे की तरफ़ दो विकल्प दिखेंगे डेबिट कार्ड ओर नेट बैंकिंग इनमे से आपको डेबिट कार्ड चुनना है । इसे चुनने के बाद आपको कुछ खली बॉक्स दिखेंगे जिनमे आपको कार्ड नम्बर, माह, ओर सी वी वी नम्बर लिखा होगा । इसके बाद आपको इन बॉक्स में कार्ड के  सोलह अंको का नम्बर भरना है, ओर कार्ड का एक्सपाईरी माह ओर ईयर लिखना है, तथा कार्ड के पीछे लिखा हुआ तीन अंको का सीवीवी नम्बर लिखना है । सारे बॉक्स भरने के बाद पे नाओ (pay now) के लिंक पे क्लिक करे ।

अब आपके डेबित कार्ड का पास्वर्ड डाले अब आपको आपके बैंक का सिक्यूरीटी पेज दिखेगा यहाँ आपको अपना पास्वर्ड डालना हैं। ध्यान रखे इसमें आपको पिन नम्बर नहीं डालना है, हर डेबिट कार्ड से पेमेंट करने के लिये एक  पास्वर्ड की ज़रूरत होती हैं अगर आपने अभी तक ये पास्वर्ड नहीं बनाया है तो इसी पेज से आप यह पास्वर्ड क्रियेट कर सकते है इसके लिए आपको अप्लाय पास्वर्ड या क्रियेट पास्वर्ड का कोई लिंक दिखेगा। अगर ये लिंक ना दिखे तो फ़ॉरवॉर्ड पास्वर्ड के लिंक पे क्लिक करें। पास्वर्ड डालने के कुछ ही सेकंड्ज़ बाद आपकी राशि आपके paytm wallet के अंदर ट्रान्स्फ़र हो जाएगी।

Paytm wallet के पैसों से ऑनलाइन पेमेंट केसे करें ? 

  • सबसे पहले अपने फ़ोन के paytm ऐप को ओपन करें
  • ओपन करने के बाद ऊपर की तरफ़ आपको pay का आप्शन दिखेगा इसे सलेक्ट कर लें
  • अब आपको कुछ ओर आप्शन भी दिखेंगे जिनमे से आपको मोबाइल नम्बर को चुनना है
  • अपना मोबाइल नम्बर भरने के बाद आपके सामने एक ओर नम्बर का बॉक्स आएगा इस बॉक्स में आपको उस व्यक्ति ka मोबाइल नम्बर भरना है जिसे आप पैसे भेजना चाहते हों  ओर उसके नीचे राशि लिखे जो भेजनी हैं
  • नीचे send के आप्शन पे क्लिक करें अब आपको एक सक्सेस मेसेज दिखेगा जब आपकी राशि ट्रान्स्फ़र हो जाएगी।
  • अब। उस व्यक्ति को भी एक मेसेज मिलेगा jise आपने पैसे भेजे हैं। बस ये ही है सबसे आसान तरीक़ा घर  बैठें  ही कही भी पैसे ट्रान्स्फ़र करने का ।

अब हम जानेगे की वॉलेट के पैसों से ऑनलाइन रीचार्ज या बिल पेमेंट केसे करें ? 

  • सबसे पहले paytm ऐप को ओपन करे
  • ओपन करने के बाद आपको बहुत सारे आप्शन दिखेंगे जैसे मोबाइल प्रीपेड, मोबाइल पोस्टपेड, डीटीएच आदि। आपको जिस भी सेवा का उपयोग करना हो आप उसे चुन सकते है जैसे मुझे मोबाइल रीचार्ज करना है तो में मोबाइल प्रीपेड को चुनूँगा ।
  • अब आपको अपने मोबाइल की डिटेल भरनी है , जैसे मोबाइल नम्बर, ओपरेटर ओर कितने राशि का रीचार्ज करना है । (इसी तरह अगर आपको डीटीएच या किसी अन्य सेवा के किए भुगतान करना है तो आप इसे चुन सकते है)
  • नम्बर डिटेल्ज़ ओर राशि भरने के बाद नीचे प्रॉसीड टू बिल पेमेंट के आप्शन को सलेक्ट करें।

Congrats आपकी रीचार्ज हो चुकी है ।

अन्य आवश्यक जानकारी – 

दोस्तों ये ज़रूर ध्यान रखे की अगर आपके वॉलेट में paise  है तो आपनकी रीचार्ज या कोई भी पेमेंट वालेट से नहीं होगी यानी सभी प्रकिया सामान्य रहेगी बस आपको भुगतान अपने डेबिट/क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग की सहायता से करना होगा।  डेबिट क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने के लिए आपको वो ही पेमेंट प्रक्रिया को दोहराना होगा जो आपने वालेट में पैसे ऐड करते वक़्त की थीं।

तो आज आपने सीख लिया की paytm क्या है, इसके क्या उपयोग तथा फ़ायदे हैं, ऑर इसका इस्तेमाल केसे karte है। देखा, है ना यह बहुत ही आसान। 



Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × 3 =